भागलपुर, जनवरी 20 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हबीबपुर शर्मा टोला में सोमवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा आयोजन स्थल हबीबपुर से प्रारंभ होकर तकिचक होते हुए सालेपुर मंदिर परिसर पहुंची, जहां शिव मंदिर में विधिवत जलभरी की गई। इसके बाद शोभायात्रा सालेपुर, अलीगंज, हुसैनाबाद होते हुए आयोजन स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। आयोजन समिति के सदस्य अजय शर्मा ने बताया कि सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ कथा वाचक आर्चाय दिवाकर शास्त्री के द्वारा किया गया। समिति के सदस्य अजित शर्मा, संजय शर्मा, अरविंद शर्मा, सोनू शर्मा आदि सहयोग कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...