हाजीपुर, अक्टूबर 13 -- वैशाली,संवाद सूत्र। हबीबपुर गांव में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आया है। घायल युवक की पहचान हबीबपुर गांव निवासी श्रवण कुमार,पिता सुरेश पासवान के रूप में हुई है। पीड़ित के पिता सुरेश पासवान ने वैशाली थाना में आवेदन देकर बताया कि उनका पुत्र श्रवण कुमार अपने घर से चकअहलदाद जा रहा था। इसी दौरान जब वह अजय भगत पिता स्व.रामानंद भगत के घर के पास पहुंचा, तभी अजय भगत, संजय भगत, रूपा देवी, रामदेनी भगत, शुभम कुमार, संतोष भगत सहित अन्य लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। आवेदन के अनुसार,आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए श्रवण कुमार की जमकर पिटाई की,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आ...