साहिबगंज, अगस्त 7 -- साहिबगंज। नगर थाना क्षेत्र के हबीबपुर मोहल्ला स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास जमा बाढ़ के पानी में बुधवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। सुबह किसी ने जमा पानी में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता मौके पर पहुंच शव को पानी से निकलवाया । शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हबीबपुर के उमेश प्रसाद मोदी (55) के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक बुधवार की सुबह करीब तीन बजे वह घर से निकला था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। बाद में बाढ़ के पानी में वह मृत अवस्था में पड़ा मिला । उमेश प्रसाद मोदी पहले ऑटो आदि वाहन चलाता था। वह अपने पीछे पत्नी व दो पुत्...