भागलपुर, मई 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता हबीबपुर थाना क्षेत्र के सतघरा में रहने वाली महिला फंदे से लटक गई। घटना के दो दिन बाद मायागंज स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर मृतका के पति सुदामा चौधरी ने शुक्रवार को अस्पताल परिसर में पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है। सुदामा ने पुलिस को बताया है कि 13 मई की सुबह वह अपने बेटे मिथुन के साथ मजदूरी करने घर से निकल गए थे। शाम लगभग चार बजे उनकी बेटी पहुंची और बताया कि मां ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया है। यह सुनने के बाद वह अपने बेटे के साथ घर पहुंचे। वहां चिल्लाने पर भी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला तो टीना से बने छत को हटाया तो देखा कि उनकी पत्नी बांस में साड़ी का फंदा बनाकर उससे लटक रही थी। आसपास के लोगों की मदद से उसे फंदे से नीचे उतारा और इलाज के लिए मायागंज स्थित अस्पताल ...