भागलपुर, जुलाई 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता हबीबपुर थाना क्षेत्र के बदरेआलमपुर में सोमवार की देर रात मो. ताज उद्दीन उर्फ सद्दाम हत्याकांड में उसके पिता के बयान पर नहीं बल्कि उसके जख्मी भाई के बयान पर केस दर्ज किया गया है। घटना में ताज का भाई कोनैन भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। अस्पताल में इलाजरत कोनैन का पुलिस ने बयान दर्ज किया और उसी के आधार पर केस दर्ज किया गया। कोनैन ने तीनों भाइयों मो. हाशिम, मो. तालिम और मो. राजा के साथ ही तीनों की मां और दो बहनों को भी आरोपी बनाया है। पुलिस तीनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि महिला अभियुक्तों की संलिप्तता पर जांच की जा रही है। इसको लेकर घटना का वीडियो फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है। गौरतलब है कि कोनैन का ही रविवार को ताजिया जुलूस के दौरान हाशिम से विवाद हुआ था। उसी का बदला लेन...