भागलपुर, सितम्बर 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यालय से लेकर जिला स्तर तक चाहे जितनी भी कड़ाई हो पर पुलिस की अवैध वसूली पर लगाम नहीं लग रहा है। पुलिस वाले अपने गुर्गों से धड़ल्ले से अवैध वसूली करा रहे हैं। थानों के निजी चालक अवैध वसूली का अहम किरदार बनते दिख रहे हैं। हबीबपुर थाना के दो निजी चालक राजा और इम्तियाज के अवैध वसूली में शामिल होने की बात सामने आ रही है। उनका वसूली करते वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में बालू लदे जुगाड़ गाड़ी के चालक से थाना का निजी चालक पैसे लेते हुए दिख रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हबीबपुर पुलिस की सह पर ही थाने के दोनों निजी चालक सुबह से रात तक अवैध वसूली में लगे रहते हैं। हद तो यह है कि हबीबपुर थाना के दो निजी चालकों की हत्या भी हो चुकी है पर अवैध वसूली से उनकी दूरी नहीं बन सकी। अन्य थानों के निजी ...