पीलीभीत, मई 29 -- पीलीभीत। पूरनपुर में खुले बैठकर नशा कर रहे युवकों को महिला ने मना किया। इससे नाराज होकर एक युवक ने महिला के पेट में चाकू मार दिया। इसके बाद सभी भाग गए। चीख पुकार पर आस पास के लोग आए और परिजनों को सूचना दी। महिला को सीएचसी लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने सीएचसी पहुंच कर सीओ और कोतवाल से घटना की जानकारी ली। जल्द खुलासे के निर्देश दिए। मोहल्ला हबीबगंज गोटिया की रहने वाली ऊषा देवी पत्नी हरिशंकर उम्र 45 वर्ष गुरुवार की सुबह करीब दस बजे उसकी पुत्री सपना कारगिल पेट्रोल पंप के पास में स्थित बाग में बकरी चरा रही थी। तभी वह अपनी पुत्री के पास जा रही थी। आरोप है कि दीनदयाल का पुत्र अमित बाग में पहुंचा और उसने महिला के पेट में दो जगह चाकू घोप दिया। घायल महिला को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया। उ...