बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- हफ्तों से बच्चियां व वार्डन बना रहीं भोजन, वार्डन हुईं बीमार अस्थावां कस्तूरबा स्कूल की बच्चियों की भोजन व सुरक्षा भगवान भरोसे बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। अस्थावां कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में महिला कर्मी नहीं रहने से बच्चियों के भोजन व सुरक्षा पर संकट आ गया है। कस्तूरबा स्कूल के लेखापाल गौतम आनंद ने समग्र शिक्षा डीपीओ मो. शाहनवाज को शनिवार को पत्र भेजकर इसकी सूचना दी है। कहा है कि समग्र शिक्षा कार्यालय द्वारा अस्थावां के बेनार मध्य विद्यालय में कार्यरत रसोईया को कस्तूरबा विद्यालय के लिए प्रतिनियुक्ति की गयी थी। लेकिन, योगदान ही नहीं की हैं। शनिवार को अचानक वार्डन की तबीयत खराब हो गयी है। अचेत होकर विद्यालय के आंगन में गिर गयीं। उनके अभिभावक आकर अस्पताल में इलाज के भर्ती कराए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...