नई दिल्ली, मार्च 1 -- हफ्तेभर में ज्यादा घंटे काम करने को लेकर पिछले कुछ समय में काफी विवाद हुआ है। पहले इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने 70 घंटे काम करने की बात कही और फिर एल एंड टी चेयरमैन ने 90 घंटे की बात बोली। अब इस लिस्ट में नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत भी जुड़ गए हैं। जी-20 शेरपा कांत ने कहा है कि भरतीयों को कड़ी मेहनत करनी चाहिए और हफ्ते में 80-90 घंटे काम करना चाहिए। भारत को 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए अथक परिश्रम की आवश्यकता है, न कि वर्क लाइफ बैलेंस के प्रति जुनून की। 'बिजनेस स्टैंडर्ड' के एक कार्यक्रम में बोलते हुए, अमिताभ कांत ने कहा कि कड़ी मेहनत न करने के बारे में बात करना फैशनेबल हो गया है। कांत ने कहा, "मैं कड़ी मेहनत में दृढ़ता से विश्वास करता हूं। भारतीयों को कड़ी मेहनत करनी चाहिए, चाहे वह स...