भोपाल, जून 26 -- ग्वालियर से भोपाल आने जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। एक सप्ताह में पांच घटनाएं हो चुकी हैं। बुधवार को भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव हुआ। घटना ललितपुर से झांसी के बीच हुई। अज्ञात बदमाशों ने C6 कोच पर पथराव किया जिससे कांच टूट गया। घटना के बाद कोच में बैठे सभी यात्री दहशत में आ गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटना के बाद झांसी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम को घटना की जानकारी मिली थी। सुरक्षा अधिकारियों ने यात्रियों से घटना की जानकारी ली थी। आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिछले एक सप्ताह में शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की यह 5वीं घटना है। मंगलवार को विदिशा के नजदीक पथर...