पूर्णिया, सितम्बर 14 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितम्बर को पूर्णिया एयर पोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले स्टार एयर ने उड़ान का पूरा शड्यूल जारी कर दिया है। 18 सितम्बर से स्टार एयर अहमदाबाद और पूर्णिया के बीच सप्ताह में चार उड़ानें (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और रविवार) तथा पूर्णिया और कोलकाता के बीच सप्ताह में तीन उड़ानें (सोमवार, मंगलवार और गुरुवार) संचालित करेगी। इससे क्षेत्रीय हवाई संपर्क मजबूत होगा और पूर्णिया को दो बड़े महानगरों से हवाई कनेक्शन मिलेगा। संजय घोड़ावत समूह की विमानन इकाई स्टार एयर ने भारत सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस-उड़ान) के तहत पूर्णिया से अहमदाबाद और कोलकाता के लिए नई उड़ानों की शुरुआत की घोषणा की है। अहमदाबाद-पूर्णिया-कोलकाता मार्ग को जल्द ही दैनिक सेवा में बदला जाएगा। नई उड़ानें स्टार एयर के आधुनिक...