नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- भारत में डिलीवरी ऐप्स के एजेंट्स आपको जगह-जगह मिल ही जाते होंगे। आपने कभी सोचा है कि आखिर दिन-रात आपके लिए खाने से लेकर हर तरीके की चीजें लाने वाले यह डिलेवरी एजेंट्स आखिर कितना कमाते हैं। हमारी जिज्ञासा को शांत करने के लिए बेंगलुरु के एक डिलीवरी एजेंट ने अपनी हफ्ते भर की कमाई का ब्यौरा सोशल मीडिया पर साझा किया। उसकी इस पोस्ट को देखकर कई लोगों ने इस नौकरी को बेहतर बता दिया, तो कई लोगों ने उसकी कमाई पर शक पैदा किया कि आखिर कोई इतना तो हीं कमा सकता। सोशल मीडिया साइट रेडिट पर साझा की गई इस पोस्ट के ऊपर एजेंट ने लिखा कि हमारी कमाई मौसम,मांग और सीजन के अनुसार बदलती रहती है। अगर किसी महीने कोई त्योहार है, तो उस महीने में ज्यादा डिलीवरी मिलती है, इससे हमारी कमाई भी ज्यादा होती है। बकौल डिलीवरी एजेंट उसने सुबह के 10 बजे स...