नई दिल्ली, जुलाई 15 -- देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय मॉनसून और मौसमी सिस्टम के कारण अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ट्रफ सक्रिय है और एक निम्न दबाव का क्षेत्र राजस्थान व मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बना हुआ है। यह अगले दो दिनों तक राजस्थान की ओर बढ़ेगा। इसके प्रभाव से 15 और 16 जुलाई को राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 15 से 21 जुलाई के बीच भारी बारिश होगी। इस दौरान गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यह भी पढ़ें- UP Rain: अगले 4 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट, आगरा से गोरखपुर तक बरसेंगे मेघ यह भी पढ़ें- घर से छाता लेकर ही निकलें, बिहार के कई जिलों में भारी बार...