नई दिल्ली, जून 27 -- सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी शेयर बाजार गुलजार रहा। ट्रेडिंग के अंत में सेंसेक्स 303.03 अंक चढ़कर 84,058.90 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 88.80 अंक मजबूत होकर 25,637.80 अंक पर ठहरा। बीएसई इंडेक्स के 30 शेयरों की बात करें तो ट्रेंट, इटरनल, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, टाइटन और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर बंद हो गए। वहीं, एशियन पेंट, अल्ट्राटेक, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, एचयूएल, बीईएल, सनफार्मा और एसबीआई के शेयर एक से 3 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए। 11:00 AM Share Market Live Updates 27 June: शेयर मार्केट में आज भी रौनक है और सेंसेक्स 84000 के बेहद करीब 83985 को छू कर लौटा है। हालांकि, अभी 149 अंक ऊपर 83904 पर है। जबकि, निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 25599 पर ट्रेड कर रहा है। एनएसई का 5...