नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- पाकिस्तानी सेना और अफगान तालिबान शासन के बीच पिछले करीब एक हफ्ते से जारी जंग के बाद अब दोनों ही देश 48 घंटे के युद्धविराम पर राजी हो गए हैं। रॉयटर्स के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान बुधवार शाम 6 बजे से 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत हुए हैं। यह घोषणा दोनों तरफ से दर्जनों लोगों और सैनिकों की मौत के बाद हुई है। पाक के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस युद्धविराम का मकसद शत्रुता कम करना, शांति बहाली करना और आपसी बातचीत का रास्ता खोलना है। यह अल्पकालिक और छोटा युद्धविराम का फैसला दोनों तरफ से नागरिकों की मौत और घायलों की बढ़ती संख्या, सीमा चौकियों पर तबाही और डूरंड रेखा पर बिगड़ती स्थिति के बीच हुआ है, जहाँ पिछले हफ़्ते से दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी होती आ रही है।...