कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर। गोविंदनगर में एक दुकानदार ने हफ्ता वसूली ने देने पर दबंग पर गाली-गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। ईंट-पत्थर चलाकर दहशत फैलाने को आरोप है। थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ित ने पुलिस आयुक्त के आदेश पर मुकदमा कराया। दादानगर सेवाग्राम कॉलोनी नई बस्ती निवासी शिव बालक पटेल की परचून की दुकान है। उनके मुताबिक, गोलू खटिक अक्सर दुकान से सिगरेट व अन्य सामान ले जाने के बाद पैसा नहीं देता था। यहां तक कि कई बार हफ्ता वसूली की मांग की, न देने पर आरोपित ने 28 सितंबर की देर रात घर में धावा बोल गाली-गलौज कर ईंट-पत्थर चलाए। विरोध पर मारपीट कर घर का दरवाजा उखाड़ दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...