नई दिल्ली, जुलाई 8 -- Monsoon Rain Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोग उमस और भारी गर्मी से परेशान हैं। हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार के लिए बारिश और आंधी की संभावना के मद्देनजर 'येलो अलर्ट' जारी किया है। शहर में धूप-छांव और बादलों की आंखमिचौली के बीच कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि शहर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक है। आईएमडी ने दिनभर सामान्य रूप से बादल छाए रहने और मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। दिल्ली में सापेक्ष आर्द्रता सुबह साढ़े आठ बजे 70 प्रतिशत दर्ज की गयी। अपने ताजा पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र और ...