गिरडीह, मई 5 -- देवरी, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं जल संसाधन विभाग के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी रविवार को देवरी के चतरो स्थित पूर्व सांसद स्व तिलकधारी प्रसाद सिंह के 13वें श्राद्ध कर्म में पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व सांसद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाद में उन्होंने वहां उपस्थित पत्रकारों एवं अन्य लोगों को बताया कि स्व. तिलकधारी प्रसाद सिंह एकीकृत बिहार प्रदेश के जमाने में कुछ नामचीन नेताओं में से एक थे। वे सरल व मृदुल स्वभाव के जमीन से जुड़े हुए नेता थे। जिससे क्षेत्र के लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। बताया कि राजनीतिक व पारिवारिक संबंध के कारण बचपन से ही उनसे मिल जुलकर उनके बताए नक्शे कदम पर चलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने पूर्व सांसद के निधन के बाद उनके सुपुत्र धनंजय कुमार स...