गिरडीह, अप्रैल 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन का बयान राज्य को सांप्रदायिक आग में धकेलने का प्रयास है। सरकार के मंत्री संविधान की शपथ लेते हैं और जो मंत्री संविधान की शपथ लेकर यह कहता है कि संविधान से ऊपर शरीयत है, ऐसे मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने का काम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को करना चाहिए। उक्त बातें उन्होंने शुक्रवार को भाजपा कोषाध्यक्ष मुकेश जालान के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। मरांडी ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस को भी यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह मंत्री हफीजुल के बयान से कितना सहमत हैं। अगर सहमत नहीं हैं तो उन्हें बर्खास्त करें। कहा कि मंत्री हफीजुल के बयान के खिलाफ भाजपा का राज्यव्यापी आंदोलन 19 अप्रैल से शुरू हो रहा है। आ...