मुंगेर, जनवरी 2 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। सुबह से संध्या और रात्रि तक हप्पी न्यू ईयर की धूम रही। काली पहाड़ी पर चढ़ाई के बाद देवी-देवताओं से आशीर्वाद लेने और मेला का लुत्फ उठाने में हजारों लोग डटे रहे। शाम ढलते ही लोग पहाड़ी की चोटियों से उतरना शुरू किया और शहर की सड़कों पर प्रवेश किया। इससे जुबलीवेल चौक, स्टेशन रोड, रेलवे बड़ा पुल और दौलतपुर रोड वाहनों की लंबी कतार से जाम हो गया। वहीं पुलिस-पदाधिकारियों को भी जाम हटाने में काफी पसीने बहाने पड़े। इधर, शहरवासियों ने जुबलीवेल चौक के रंगीन फव्वारा देखकर सेल्फी लेना शुरू किया। इससे भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...