हाथरस, अक्टूबर 11 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। हाथरस जिला ताज ट्रिपोरियम क्षेत्र में आता है। इसके बाद भी यहां आबादी के अलाकों में अवैध कारखाने व फैक्ट्रियां संचालित हो रही है। इससे प्रदूषण फैल रहा है। इस ओर प्रदूषण विभाग के अधिकारियों का ध्यान नहीं है। शहर के प्रमोद कुमार चक्रपाणी से ने शहर के प्रसिध्द मिठाई विक्रेता हन्ना लाला रबडी वाले के द्वारा डिब्बा गली में संचालित कारखाने से होने वाले प्रदूषण का आरोप लगाते हुए मंडलायुक्त, एसडीएम सीएम पोर्टल आदि पर शिकायत की है। शिकायत में कहा है कि नयागंज आंधीवाल गेस्ट हाउस के निकट हरनारायन रबडी वाले हन्नो लाला के पुत्र बिहारी उर्फ बिल्लू पुत्र हरनारायण, किशन वाष्र्णेय, सौरभ वाष्र्णेय निवासी मालिन गली द्वारा शासन के द्वारा निर्धारित मानकों के विपरीत रबडी एवं मिठाई बनाने का काफी बड़ा कारखाना संचालित ...