विकासनगर, जुलाई 15 -- तारा जोशी फाउंडेशन ग्रामीणों के लिए स्वरोजगार और आय के नए अवसर पैदा करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसी प्रयास के तहत टीजेएफ ने पिटकुल की सहायता से हनोल गांव में लेमन ग्रास से पचास किलो ग्राम क्षमता का तेल निकालने का संयंत्र स्थापित कर वहां आत्मनिर्भर ग्राम की बुनियाद रखी। इस दौरान सगंध पौधा केंद्र सेलाकुई की सहायता से फाउंडेशन से हनोल, मैंद्रथ, चातरा के ग्रामीणों क तेल निकालने का प्रशिक्षण भी दिया। ग्रामीणों को लेमन ग्रास से तेल निकालना सिखाया जा रहा है। तारा जोशी फाउंडेशन की सचिव किरण जोशी ने बताया कि हमारा लक्ष्य इस संयंत्र के माध्यम से ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें विभिन्न आर्थिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है। कहा कि यह कदम स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और ग्रामीण क्षेत्...