लखनऊ, फरवरी 27 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता जनसत्ता दल के अध्यक्ष विधायक रघुराज प्रताप सिंह "राजा भैय्या" ने राज्यसभा चुनाव में मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि आज मंगलवार है। सब शुभ होगा। हनुमानजी महाराज का दिन है। मंगल ही मंगल होगा। किसे वोट दिया पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैंने सोमवार को ही साफ कर दिया था कि दल का वोट भाजपा को जाएगा। पहले से ही भाजपा के पक्ष में मतदान करने का मन बना रखा था। भाजपा के सभी आठ प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...