बदायूं, नवम्बर 26 -- बिल्सी। नगर के कुटी मंदिर पर सोमवार की रात महाकाल के भक्तों ने बाबा का श्रृंगार हनुमान जी के स्वरूप में किया। विशेष पूजन-अर्चना के बाद भक्तों ने प्रसाद का वितरण किया। भक्तों ने विधि-विधान से आरती उतारी और आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओं का कहना था कि इस प्रकार का श्रृंगार पहली बार देखने को मिला, जिसकी दिव्यता और आकर्षण ने हर किसी का मन मोह लिया। इधर, अटल चौक के निकट स्थित शिव शक्ति भवन मंदिर में भी भक्तों ने महाकाल का श्रृगांर कर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...