लखनऊ, फरवरी 15 -- हनुमान सेतु मंदिर के समय में बदलाव किया गया है। मंदिर ट्रस्ट मंडल की ओर से परिसर में समय बदलाव होने की जानकारी वाला विनायल लगाया गया है। श्री संकट मोचन हनुमान जी मंदिर ट्रस्ट एवं बाबा नीब करौरी जी महाराज आश्रम की ओर से मंदिर खुलने और बंद होने का नया समय जारी किया गया है। ट्रस्ट की ओर से जानकारी दी गई है कि 16 फरवरी से हनुमान सेतु परिसर के सभी मंदिर दोपहर एक से तीन बजे तक बंद रहेंगे। जबकि मंदिर परिसर मंगलवार और शनिवार को पूरा दिन खुला रहेगा। दोपहर में दो घंटे अभी बंद नहीं रहेगा। मंदिर रात 10 बजे तक खुला रहता है। अभी तक दिसंबर से मंदिर रोजाना सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक खुल रहा था। मंदिर का समय 18 दिसंबर से बदला हुआ चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...