लखनऊ, अगस्त 12 -- हनुमान सेतु पुल से विव की तरफ मंगलवार की शाम को जाम लग गया। माल एवेन्यू में रुट डायवर्जन और यूपीटेक चौराहे पर बारिश के कारण जाम की स्थिति बनी । ट्रैफिक पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से जाम खत्म करवा कर ट्रैफिक सुचारू करवाया। विव मार्ग पर न्यू हैदराबाद कॉलोनी की तरफ जाने वाले मोड़ पर एक वाहन के मुड़ने लगा तो आईटी कॉलेज की तरफ से आ रहा एक वाहन उसके सामने आ गया, जिससे मुड़ने वाले वाहन को रुकना पड़ा। उसके रुकते ही पीछे आ रहे वाहन भी रुक गए और यहां जाम लगना शुरू हो गया। देखते ही देखते हनुमान सेतु तक वाहनों की लाइन लग गई।जाम की सूचना मिलने पर ट्रैफिक और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह वाहनों को निकलवाया। तब तक यहां ट्रैफिक का काफी दबाव हो गया था, जिससे वाहनों को रेंगते हुए निकलना पड़ा। उधर, माल एवेन्यू में सुबह पीक ...