मुरादाबाद, जून 21 -- प्रभारी मंत्री अनिल कुमार ने शनिवार को बुद्धि विहार में निर्माणाधीन संविधान पार्क और हनुमान वाटिका का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां शहर के लोगों को संविधान की सारी जानकारी मिलेगी। लोग संविधान के प्रति जागरूक होंगे और वह यह जानकारी हासिल कर सकेंगे कि हमारे देश का संविधान किस तरह से तैयार हुआ था। वहीं, हनुमान वाटिका के बारे में उन्होंने कहा कि इस परियोजना से लोग आध्यात्मिकता एवं सांस्कृतिक धरोहरों से जुड़ाव महसूस कर सकेंगे। निरीक्षण के बाद प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहर अब सिर्फ उद्योग के लिए ही नहीं बल्कि ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थल के रूप में भी अपनी अलग पहचान बना रहा है। महापौर विनोद अग्रवाल, नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल, अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार, अजीत सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...