बागपत, अक्टूबर 1 -- श्री लव कुश रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में सोमवार की रात्रि मंचन के दौरान हनुमान-राम मिलन, सुग्रीव मित्रता और बाली वध की घटनाओं का शानदार प्रदर्शन किया गया, जिसे देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे। रामलीला का संचालन करते हुए डॉ. मनोज बिश्नोई ने समाजिक समरसता पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी राष्ट्र तब तक विकसित नहीं हो सकता जब तक समाज में ऊंच-नीच और जातिगत भेदभाव समाप्त न हो। इस अवसर पर देव कुमार शर्मा, केडी शर्मा, गोपाल वर्मा, पूर्व प्रत्याशी छपरौली पालिका परिषद डॉ. अमित खोखर, विक्की चंचल वाल्मीकि, बादल चंचल वाल्मीकि, प्रवीण कुमार, चौ. ओमपाल सिंह बिश्नोई मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...