धनबाद, नवम्बर 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। पुराना बाजार में अवैध निर्माण की शिकायत पर नगर निगम की टीम पहुंची। पुराना बाजार के रतनजी रोड स्थित बहुमंजिली इमारत की मापी करने के लिए निगम के जेई कार्तिक उपाध्याय पहुंचे। उन्होंने जमीन की मापी की। इससे पहले भी निगम ने बिल्डिंग के कुछ हिस्से को अवैध बताते हुए 54 लाख का जुर्माना ठोंका था। बिल्डर जेडी कंस्ट्रक्शन के आवेदन पर री-एसेसमेंट के लिए टीम पहुंची। री-एसेसमेंट में भी टीम ने नक्शे के विचलन को सही पाया। टीम ने कहा कि नगर आयुक्त को वह अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। भवन का निर्माण स्वीकृत नक्शे के विपरीत किए जाने की शिकायत पर मापी की गई। निगम की कार्रवाई से भीड़ जुट गई। मापी को लेकर मार्केट के कई दुकानदार खुद को असहज महसूस कर रहे हैं। दुकानदार प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि बिल्डर से उन्होंने दुकान ख...