फिरोजाबाद, दिसम्बर 29 -- थाना रजावली क्षेत्र के गांव चिलासनी स्थित मंदिर से हनुमान की मूर्ति उखाड़े जाने के मामले में पुलिस ने सोमवार को गांव निवासी मानवेन्द्र पुत्र अमृत लाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी मानसिक रोगी है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से आरोपी की तलाश की जा रही थी। सोमवार को उसकी पहचान होने पर उसे गांव से ही हिरासत में ले लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मानसिक रोगी है। इसी स्थिति में उसने यह कृत्य किया। थाना प्रभारी ने बताया कि मंदिर में हनुमान की मूर्ति की पुनः स्थापना मंगलवार को विधि-विधान पूर्वक कराई जाएगी। प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...