पलामू, अप्रैल 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के पुलिस लाइन रोड में सुरेका परिवार की ओर से तीन दिनी बालाजी सह हनुमान महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव के पहले दिन गुरुवार को श्याम निशान सह शोभायात्रा निकाली गई। बारिश थमने के बाद शाम करीब पांच बजे से शोभायात्रा शुरू हुई। सुसज्जित रथ पर श्री श्याम बाबा की तस्वीर और हनुमान जी महाराज की प्रतिमा विराजमान किया गया। भक्तों ने पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से पूजा अर्चना करने के बाद बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। पारंपरिक वेषभूषा में सुरेका परिवार के महिला-पुरुष सदस्य शोभायात्रा में शामिल हुए। सभी अपने हाथों में श्री श्याम निशान लेकर चल रहे थे और बाबा का जयघोष भी कर रहे थे। शोभायात्रा पुलिस लाइन रोड, साहित्य समाज चौक, शहीद भगत सिंह चौक, सतार सेठ चौक, कन्नी राम चौक, लाल कोठा, माली मोहल्ला ...