कुशीनगर, फरवरी 29 -- विशुनपुरा/जटहा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद lनेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नरहरिया के टोला डिबनी में स्थापित हनुमान मंदिर के दीवाल में सीएम के नाम का लगा शिलापट मंगलवार की रात में कुछ मनबढ़ उखाड़कर गायब कर दिये। बुधवार की सुबह लोगों को इसकी जानकारी हुई तो ग्रामीण आक्रोशित हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है। मंदिर का लोकार्पण कर योगी आदित्यनाथ वर्ष 2007 में हनुमान जी के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया था। वर्ष 2007 में श्री हनुमान सेवा संस्थान द्वारा डिबनी में हनुमान मंदिर का निर्माण कराया गया l इसमें श्री हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 8 नवम्बर 2007 को योगी आदित्य नाथ ने मंदिर के लोकार्पण का शिलापट मंदिर के दीवाल पर लगाया गया था l मंगलवार की रात में कुछ मनबढ़ शिलापट को तोड़कर उठा ले...