सुपौल, जनवरी 29 -- सुपौल। सदर थाना क्षेत्र में चोर भगवान को भी नहीं बख्श रहे हैं। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के रामदत्तपट्टी पंचायत के घुरघुर चौक स्थित हनुमान मंदिर से जुड़ा है। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर हनुमान जी का मुकुट और गले की सिकरी चुरा लिए। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह ग्रामीणों को उस समय हुई जब पुजारी उमेश यादव का बेटा मंदिर की सफाई करने पहुंचा। ताला टूटा देखकर हल्ला किया तो आसपास के दुकानदार भी पहुंच गए थे। हल्ला सुनकर मंदिर के अध्यक्ष विजय साह, महेंद्र साह, प्रदीप यादव, सूर्यनाथ राम, पूर्व मुखिया योगेन्द्र साह सहित काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए थे। जनप्रतिनिधियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार और सर्किल इंस्पेक्टर दलबल के साथ पहुंचे। घटना स्थल पर तहकीकात के बाद सदर थानाध्यक्ष ने जल्द ही...