चंदौली, मई 30 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। इलिया थाना क्षेत्र के खरौझा गांव के हिनौती मौजा स्थित प्राचीन हनुमान जी मंदिर से गुरुवार की रात हनुमान जी का मुकुट, घंटा और नकदी चोरी कर लिए। चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि हौसला बुलंद चोरों ने सेंधमारी कर मंदिर का ताला तोड़कर हनुमान जी का मुकुट, एक दर्जन घंटा, हजारों रुपए से भरी दान पेटी का बॉक्स, एक छोटा बॉक्स, चांदी का पांच सक्किा, पूजा की थाली दो बल्ब, सहित पूजा सामग्री पर हाथ साफ कर दिया। सुबह के वक्त टहलने वाले लोग मंदिर पर पहुंचे तो मंदिर का दरवाजा टूटा फूटा देखकर सन्न रह गए। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल ग्राम प्रधान को दिया। ग्राम प्रधान राजन सिंह ने घटना से इलिया पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर थानाध्यक्ष अरूण प्रताप सिंह मैं फोर्स मौके पर पहुंच गए। घटना की जा...