देवरिया, फरवरी 16 -- देवरिया। शहर के रामलीला मैदान स्थित विद्युत उपकेंद्र के हनुमान मंदिर व टाउन फीडर का लोड कम होगा। दोनों पर लोड कम करने के लिए नया फीडर लगेगा। नए फीडर से दोनों फीडरों के लगभग दो हजार उपभोक्ताओं को जोड़ा जाएगा। जिससे गर्मी में उपभोक्ताओं को सहूलियत मिलेगी। उप केंद्र के हनुमान मंदिर व टाउन फीडर से लगभग छः हजार उपभोक्ता जुड़े हैं। गर्मी के दिनों में दोनों फीडरों पर लोड अधिक होने के चलते आए दिन ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या से इन फीडरों से जुड़े उपभोक्ता जूझ रहे थे। इनके लिए राहत भरी खबर है। उपकेंद्र पर हनुमान मंदिर व टाऊन फीडर का लोड काटने के लिए एक अतिरिक्त फीडर का निर्माण का कार्य कराया जाएगा। उपकेंद्र पर ट्रांसफार्मर में जाने वाले 33 केवी पैनल ब्रेकर व पैनल आदि लगाने का कार्य होगा। इन कार्यों के होने से रविवार को सुबह...