मऊ, अप्रैल 30 -- घोसी। तहसील क्षेत्र के इटौरा खुर्द स्थित हनुमान मंदिर पर मंगलवार को हनुमत कृपा समिति के तत्वावधान में मंगलवार की सुबह सुंदरकांड की चौपाइयां गूंजने लगीं। अनवरत एक वर्ष पाठ होने के बाद इस मंगलवार को आगामी एक वर्ष के लिए ग्रामीण रिंकू मिश्रा, राम बचन मौर्य, विश्वनाथ यादव व धर्म प्रकाश मौर्य ने मानस कांड पाठ का संकल्प लिया। संकल्प समारोह को संबोधित करते हुए कथा वाचिका डॉ. रागिनी मिश्रा ने इस परंपरा को अनवरत बनाए रखने को कहा। मानस पाठ से आध्यात्मिक जागरण के साथ ही समाज में धार्मिक चेतना उत्पन्न होती है। विलुप्त होती परंपराएं स्थापित होती है। इस मंदिर के मुख्य पुजारी गणेश पांडेय, महंत बालक दास व श्रद्धालु उमेश चंद पांडेय के प्रयास से गत वर्ष से प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का संगीतमय पाठ चल रहा था। चंद्रशेखर अग्रवाल, डा. र...