प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 26 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा क्षेत्र के ग्राम गधियांवा के शुक्लान पुरवा स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर के परिसर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन श्रद्धा, उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में शाम 5:30 बजे हनुमानजी की पूजा-अर्चना हुई। इसके बाद सुंदरकांड पाठ का गायन हुआ। भजन संध्या में कलाकारों ने सजीव प्रस्तुति दी। उनके साथ स्थानीय कलाकारों ने प्रभु श्रीराम और हनुमानजी की महिमा का गायन किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। आयोजक दिनेश कुमार पांडेय, अविनाश, दिनेश पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...