कौशाम्बी, मार्च 6 -- सिराथू नगर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में 26 मार्च से अयोध्या के बाल संत अनुराग शरण शास्त्री श्रीराम कथा सुनाएंगे। बुधवार देर रात्रि बाल संत सिराथू पहुंचे तो हनुमान मंदिर में भव्य राम कथा के आयोजन को लेकर नगर वासियों ने बैठक कर रणनीति तैयार की। बैठक में मौजूद व्यापारियों ने यह तय किया कि 26 मार्च को भव्य कलश यात्रा के साथ चार अप्रैल तक हनुमान मंदिर में दिव्य श्रीराम कथा का आयोजन होगा। पांच अप्रैल को भव्य श्रीराम भंडारा होगा व छ: अप्रैल को रामनवमी पर्व के मौके पर भगवा ध्वज के साथ धूमधाम से नगर भ्रमण कर लोगों के मन में सनातन धर्म के प्रति प्रेम जागृत किया जायेगा। बैठक में डॉ. राहुल केसरवानी, व्यापारी नेता पवन, पुष्पेंद्र केसरवानी, चिरौजी लाल केशरवानी, ध्रुव केसरवानी, धर्मेंद्र केसरवानी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी ...