गंगापार, अक्टूबर 4 -- पांती मेजारोड के श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर में आयोजित 58वॉ वार्षिक मानस सत्संग समारोह चार अक्तूबर से शुरू होकर 12 अक्तूबर तक चलेगा। मानस प्रचारिणी समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वामी राम स्वरूपाचार्य कामदगिरी पीठ चित्रकूट, शशि भूषण दास अयोध्याधाम, श्रीधराचार्य अलोपीबाग प्रयागराज, पं राम गोपाल तिवारी मानस रत्न बांदा, पं निर्मल कुमार शुक्ल मानस महारथी महाराष्ट्र, निशी दीदी जबलपुर मध्य प्रदेश, डॉ राम सूरत रामायणी अपनी अमृत वाणी से राम कथा का रसपान श्रोता बंधुओं को कराएंगे। यह जानकारी मानस प्रचारिणी समिति के संयोजक नित्यानंद उपाध्याय ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम शाम पांच बजे से लेकर रात के नौ बजे तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...