खगडि़या, मई 4 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के प्राचीन हनुमान मंदिर बड़ी झिकटिया में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर बनारस से पहुंचे आचार्य ने कहा कि मन की शांति एवं समाज में शांति सद्भावना बनाये रखने के लिए पूजा अर्चना करना जरूरी है। समाज कल्याण के लिए समय-समय पर यज्ञ कराना भी बहुत जरूरी है। यज्ञ करने से एक ओर जहां वातावरण शुद्ध होता है। वही दूसरी ओर समाज में एक दूसरे के प्रति समरस्ता विश्वास बढ़ता है।यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष धनपति राम ने बताया कि झिकटिया के प्राचीन हनुमान मंदिर में नवनिर्मित श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, राधे कृष्ण, शिव पार्वती, श्री गणेश महाराज का प्राण प्रतिष्ठा व रामध्वनि यज्ञ की सफलता के भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई उसके बाद 2 से 4 मई तक प्राण प्रतिष्ठा के लिए नियमित रूप से पूजा अर्चना की जा रही...