सीतापुर, मई 15 -- बिसवां, सीतापुर। ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार पर बड़ा हनुमान मंदिर पर जोरदार जवाबी कीर्तन सम्पन्न हुआ। इसमें संडीला के रतिराम ज्ञानी व उरई की राखी आजाद के बीच मुकाबला हुआ। इससे पूर्व हनुमान जी का प्रसाद चढ़ाकर, दीप प्रज्ज्वलन एवं आरती कर मुख्य अतिथि विधायक निर्मल वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि राजेश शुक्ला ने कीर्त्तन का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि निर्मल वर्मा ने कहा कि जवाबी कीर्तन को लेकर बाबा विश्वनाथ की नगरी बिसवां का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। पुरातन संस्कृति से जुड़े धार्मिक आयोजनों से धर्म के प्रति निष्ठा के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है। जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से भौतिकतावदी युग के बीच आमजन में आध्यात्मिकता का संचार होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में ऐसे आयोजन धर्म के प्रति जागर...