शामली, जुलाई 18 -- सर्व समाज ककल्याण समिति एवं श्री नामदेव युवा जनकल्याण समिति के द्वारा शामली तहसील के निकट श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में विशाल कांवड़ सेवा शिविर शुभारंभ किया गया। कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रसन्न चौधरी, एडीएम न्यायिक परमानंद झा, नगर पालिका चेयरमैन अरविंद संगल ने किया। पंडित विपिन भारद्वाज ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हवन संपन्न कराय। शिविर के संयोजक रजनीश नामदेव ने बताया की कांवड़ सेवा शिविर में कांवड़ियों के लिए भोजन, विश्राम, मेडिकल, स्नान आदि की पूर्ण व्यवस्था की गई है। कांवड़ सेवा शिविर 22 जुलाई तक चलेगा। इस अवसर पर हरबीर मलिक, यशपाल पंवार, रजनीश नामदेव, गिरधारी लाल नारंग, सत्यप्रकाश अग्रवाल, डॉ. पवन नामदेव, उत्तम नामदेव, रामकिशन नामदेव, मनुज कंबोज, पवन नामदेव, ...