फतेहपुर, दिसम्बर 20 -- फतेहपुर। गौशालाओं में गौवंशों की सुरक्षा और अधूरी व्यवस्थाओं पर अफसर गौर नहीं कर पा रहे। अधिकारियों और जिम्मेदारों की बुद्धि शुद्धि के लिए शनिवार को गौ सेवकों ने हनुमान चालीसा के 108 पाठ कर हवन किया। गौमाता की सेवा, व्यवस्था की ईमानदारी से निर्वहन करने की प्रार्थना की। विकास भवन परिसर में स्थित श्री हनुमान मंदिर में आचार्य प्रेम सागर मिश्र समेत आचार्यो द्वारा हनुमान चालीसा पाठ और हवन का आयोजन किया गया। जहां पर गौशालाओं की अधूरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के बजाय मुंह मोड़े अधिकारियों और जिम्मेदारों के बुद्धि शुद्धि की याचना की। बताया कि जिले की प्रत्येक गौशालाओं की अत्यंत दयनीय स्थिति है। गौशाला के अंदर का नजारा देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है। जिसके लिए जिम्मेदारों को अवगत भी कराया गया लेकिन कार्रवाई तो दूर व्यवस्...