देवरिया, अगस्त 31 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के श्रीमनोकामनापूर्ण हनुमान मंदिर के पास भूमि को लेकर राज्यमंत्री व मंदिर के उत्तराधिकारी के बीच चल रहे विवाद का एक दिन पहले प्रशासन ने समाधान कर दिया। इस बीच एक नया मामला खड़ा हो गया है। तीसरे व्यक्ति ने मंदिर की भूमि अपना होने का दावा किया है। साथ ही फर्जी तरीके से भूमि पर महंत के नामांतरण होने का दावा किया है। व्यक्ति के दावे के बाद अब नया मोड़ आ गया है। शहर के देवरिया खास के रहने वाले मुकुंद भाष्कर मणि ने शनिवार को पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने दावा किया कि मंदिर के पास जहां तालाब है, वहां पहले एक कुंड हुआ करता था, आजादी की लड़ाई में विदेशी वस्त्रों की होली जलाई गई। यह आंदोलन लंबे समय तक चला। जब महात्मा गांधी की हत्या हुई तो उनकी अस्थि कलश की राख यहां भी आई और कुंड में विसर्जित किया ...