देवरिया, फरवरी 27 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। शहर के रामलीला मैदान स्थित विद्युत उपकेंद्र से जुड़े हनुमान मंदिर व टाउन फीडर ओवरलोड चल रहा है। दोनों फीडरों पर लोड कम करने के लिए एक और नया फीडर लगाया गया है। नए फीडर से दोनों फीडरों से जुड़े कुछ उपभोक्ताओं को नए फीडर से जोड़ा जाएगा। जिससे कि दोनों फीडरों का लोड कम हो सके। नया फीडर लगने से गर्मी में उपभोक्ताओं को सहूलियत मिलेगी। उपकेंद्र से हनुमान मंदिर, टाऊन, रेलवे, विकास भवन, भुजौली, सूरज टॉकीज फीडर स्थापित है। जिसमें हनुमान मंदिर व टाउन फीडरों से लगभग छः हजार उपभोक्ता जुड़े हैं। वहीं गर्मी के दिनों में दोनों फीडरों पर लोड अधिक होने के चलते आए दिन ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या से इन फीडरों से जुड़े उपभोक्ता जूझ रहे थे। खास कर बरसात व गर्मी में हर साल समस्या बढ़ जाती थी। इनके लिए राहत भरी खब...