गया, फरवरी 22 -- बांकेबाजार के सुदूरवर्ती लुटुआ गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार से पांच दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ हो गया। इसको लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इससे पूर्व अहले सुबह सैकड़ों महिला-पुरुष, बच्चे नवनिर्मित हनुमान मंदिर पहुंचे और माथे पर कलश लेकर कलश यात्रा में शामिल हुए। ढोल बाजे गाजे के साथ निकाली गई। महायज्ञ समिति के अध्यक्ष वह मुखिया जितेंद्र यादव ने बताया कि महायज्ञ को लेकर यहां धार्मिक उत्सव परवान चढ़ रहे हैं। 22 फरवरी से 26 फरवरी तक महायज्ञ का आयोजन होगा। 19 फरवरी रविवार को मंडप पुजन और 26 फरवरी बुधवार को हवन व पूर्णाहुति व भंडारा होगा। प्रत्येक रात्रि में भागवत कथा का प्रवचन के साथ रामलीला का आयोजन किया जाएगा। मौके पर अध्यक्ष जितेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष सतेंद्र पासवान, उपाध्यक्ष उपें...