देवघर, मई 5 -- मारगोमुंडा, प्रतिनिधि। प्रखंड के अर्जुनका गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकली गई। कलश यात्रा के दौरान 151 महिलाएं मंदिर प्रांगण से सिर पर कलश धारण कर भक्ति भाव में सराबोर होकर लाल और पीले रंग के वस्त्रों में कलश यात्रा करते हुए जयंती नदी पहुंचे। जहां पंडित आचार्य अशोक कुमार पांडेय और उनके सहयोगी पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश पूजन कर कलश में जल भरवाया गया। इसके बाद पुनः महिलाएं कलश में जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए मंदिर प्रांगण पहुंची। कलश यात्रा को लेकर वातावरण भक्तिमय हो गया। मौके पर कमल पोद्दार, पप्पू पोद्दार, गौरी पोद्दार, विनोद पोद्दार, सूरज बर्मन, राम बर्मन, अमित बर्मन, किशन पोद्दार, नयन पोद्दार, भदरू सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...