देवरिया, अगस्त 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के सीसी रोड स्थित श्रीमनोकामनापूर्ण हनुमान मंदिर के समीप के विवादित भूमि का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब सभी की नजर एसडीएम न्यायालय के आदेश पर टिकी है। एसडीएम न्यायलय में दोनों पक्षों के कागजात मांगे गए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही एसडीएम न्यायालय इसको लेकर निर्णय लेगा। उधर मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में पहुंचने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। देवरिया के सीसी रोड स्थित श्रीमनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर की जमीन को लेकर काफी दिनों से राज्यमंत्री, उनके पट्टीदार और कुछ अन्य लोगों का मंदिर के महंत के साथ विवाद चल रहा है। 19 अगस्त से यह मामला एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। मंदिर के उत्तराधिकारी राजेश नारायण दास कुछ लोगों को लेकर धरना दिए और राज्यमंत्...