चतरा, अगस्त 9 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। 35वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल चतरा के कमांडेंट संजीव कुमार के दिशानिर्देश में लावालौंग हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी बलिराम मिश्रा, सरजू यादव सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के तहत सशस्त्र सीमा बल के जवानों, पुजारी और ग्रामीणों ने मिलकर कुल 200 पौधे लगाए। इस दौरान लोगों को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जागरूक किया। बताया गया कि पेड़ पर्यावरण से हानिकारक गैसों को अवशोषित कर ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और वायु को शुद्ध बनाते हैं। जवानों ने कहा कि मानव की दैनिक गतिविधियों से प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे तरह-तरह की बीमारियां फैल रही हैं। इससे बचने का एकमात्र उपाय है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं और उनका संरक्षण किया जाए।

ह...