सोनभद्र, सितम्बर 19 -- अनपरा,संवाददाता। ऊर्जांचलवासियों की श्रद्धा के प्रमुख केंद्र झिंगुरदाह हनुमान मंदिर पर बढ़ते अतिक्रमण से बुरी तरह नाराज श्रद्धालुओं को शुक्रवार को थोड़ी राहत मिली है। डीएफओ रेनुकूट के निर्देश पर शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंची वनविभाग और एनसीएल की संयुक्त टीम ने कुछ चिन्हित अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया जबकि वहां अन्य दुकानदारों आदि को साफ चेतावनी दी कि कोई भी अतिक्रमण हुआ तो कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित होगी। वनक्षेत्राधिकारी अनपरा रविशंकर शर्मा ने बताया कि जमीन एनसीएल अधिग्रहित होने के कारण अवैध कब्जे व हो रहे निर्माण पर संयुक्त कार्रवाई की गयी है। आगाह किया गया है कि अवैध निर्माण हुआ तो कड़ी कार्रवाई होगी। इस बाबत स्थानीय श्रद्धालुओं का आरोप है कि सघन वनक्षेत्र स्थित इस पुरातन मंदिर में बीते समय से लगातार अराजकतत्व अवै...